Swachh Survekshan 2022 : लापरवाह कचरा ट्रांसफर स्टेशन प्रभारी एवं दो कर्मचारी निलंबित

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 (Swachh Survekshan 2022) के लिए शहर को सुन्दर और साफ़ बनाने के लिए प्रयास कर रहे नगर निगम आयुक्त अब थोड़ी सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं कर रहे। आयुक्त ने अपने सभी अधीनस्थों को स्पष्ट कह दिया है कि स्वच्छता के काम में लापरवाही स्वीकार नहीं है। लेकिन सख्त निर्देश के बाद भी कुछ अधिकारी कर्मचारी लापरवाही करते हैं जिन्हें सजा मिलती है। इसी क्रम में नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल (Gwalior Municipal Corporation Commissioner Kishore Kanyal) को आज स्वच्छता की समीक्षा बैठक के दौरान शिकायत मिलने पर तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।

नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने आज गुरुवार को वीसी के माध्यम से स्वच्छता की समीक्षा की।  उन्होंने कहा कि स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है और सभी अधिकारी पूरी सक्रियता से जुट जाएं, लगातार क्षेत्र में मॉनिटरिंग करें और हर बिंदु पर जांच करें। जिससे कहीं भी किसी प्रकार की कोई भी कमी ना आए। चर्चा के दौरान अपर आयुक्त अत्येंद्र सिंह गुर्जर ने मेला ग्राउंड स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन के प्रभारी राकेश कश्यप की कार्य में लापरवाही की शिकायत की।  शिकायत सुनने के बाद आयुक्त ने राकेश कश्यप को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अन्य दो कर्मचारियों की शिकायत मिलने पर उन्हें भी तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश निगम आयुक्त किशोर कन्याल  ने दिए।

ये भी पढ़ें – MP School : प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी को मिली धमकी, कार्रवाई की मांग

संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक आशीष सक्सेना (Gwalior Municipal Corporation Administrator Ashish Saxena) ने बैठक में कहा कि शहर के सभी प्रमुख बाजारों में 2 दिन का अभियान चलाकर अनाउंसमेंट कराया जाए कि जो भी दुकानदार, शोरूम या ठेले वाले डस्टबिन नहीं रखेगा और यदि उसके आमने सामने सड़क पर कचरा पाया गया तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर तीनों विधानसभा क्षेत्रों में वाहन चलाकर अनाउंसमेंट कराने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : तीन दिन बाद सोने में हलचल, बढ़ी कीमत, चांदी में दूसरे दिन भी गिरावट

प्रशासक श्री सक्सेना ने यह भी निर्देश दिए कि सभी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी आज ही अपने अपने क्षेत्र में ऐसे खाली प्लॉट चिन्हित करें जहां लोगों द्वारा कचरा डाला जाता है उसे तत्काल संबंधित से साफ कराएं और जुर्माने की कार्रवाई भी करें ।

ये भी पढ़ें – MP WEATHER : मप्र के इन जिलों में बारिश के आसार, बिजली चमकने का भी अलर्ट, जानें शहरों का हाल

बैठक में निगम आयुक्त  किशोर कन्याल ने यह भी निर्देश दिए कि सभी अपर आयुक्त एवं उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों की गाड़ियों पर भी पी ए सिस्टम लगाए जाएं जिससे सभी अधिकारियों के वाहन से भी उनके क्षेत्र में अनाउंसमेंट कराया जा सके। इसके साथ ही स्वच्छता की कल दिनांक 4 फरवरी को जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में होने वाली वृहद कार्यशाला को लेकर आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

ये भी पढ़ें – Share Market : दो दिन की उछाल के बाद गिरावट के साथ खुला Sensex


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News