ग्वालियर में खुलेंगी 10 हेल्थ ATM, आधी कीमत पर होंगे 70 टेस्ट

ten-health-atm-will-open-in-gwalior

ग्वालियर। नए साल में ग्वालियर शहर के लोगों को नगर निगम एक तोहफा देने जा रही है। ये तोहफा है हेल्थ ATM। शासन से इसके लिए अनुमति मिल गई है और जल्दी ही इनकी स्थापना की जाएगी।

स्मार्ट सिटी योजना के तहत ग्वालियर में चल रहे विकास कार्यों के बीच शहर के लोगों और बाहर से आने वाले लोगों को एक और सुविधा मिलने वाली है ये है हेल्थ ATM। शहर में एमपी के अलावा यूपी और राजस्थान के मरीज भी आते है लेकिन महंगे इलाज के चलते उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है इसलिए ग्वालियर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जल्दी ही 10 हेल्थ ATM शुरू करने जा रहा है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News