डबरा/सलिल श्रीवास्तव। दुबई से लौटकर आए एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।युवक को समुचित उपचार दिया जा रहा है साथ ही उसके सम्पर्क में आये लोगों को सूचीबद्ध कर जाँच की गई है।सिविल अस्पताल डबरा के बीएमओ अरविंद कुमार शर्मा ने जानकारी देकर बताया कि चीनोर रोड पर एक सिख युवक दुबई से 22 दिसंबर को लौट कर डबरा आया था जिसका स्वास्थ्य खराब होने पर उसने ग्वालियर में कोरोना की रिपोर्ट कराई जिसमें युवक पॉजिटिव निकला।
यह भी पढ़े…बीजेपी विधायक का कांग्रेस से सवाल” क्या विधायक जी का भी गंगाजल स्नान होगा?”
मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया और तत्काल उसके सम्पर्क में आने बाले लोगों की सूची बनाई गई जिसमें ४१ लोग संपर्क में आए।सभी लोगों से सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं और अब रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।फिलहाल युवक के पॉज़िटिव निकलने से डबरा में चर्चा का माहोल गर्म हो गया है और अब प्रशासन भी सतर्क हो गया है यही कारण रहा की आज अधिकारियों ने अभियान चलाकर मास्क का उपयोग ना करने बाले लोगों के चालान काटे।