ग्वालियर, अतुल सक्सेना| मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में कोरोना (Corona) बेकाबू हो रहा है । इसका एक उदाहरण ग्वालियर (Gwalior) में शुक्रवार को सामने आया। परिवहन विभाग में आयुक्त के निजी सहायक पद से सेवानिवृत्त हुए और वर्तमान में प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत (Govind Singh Rajput) के स्टाफ में काम कर रहे नीलकंठ खर्चे (Nilkanth kharche) ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया ।
खर्चे भोपाल में परिवहन मंत्री के बंगले पर उनका काम देखते थे। कुछ दिन पहले जब उनका स्वास्थ्य खराब हुआ तो वह ग्वालियर चले गए और घर पर ही जाकर आराम करने लगे । शनिवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और उनकी पत्नी उन्हें लेकर ग्वालियर के मुरार स्थित कल्याण अस्पताल पहुंची । अस्पताल के दरवाजे पर वे गिङगिङाती रही लेकिन उनको एडमिट करने के बजाए दूसरे अस्पताल जाने की सलाह दी गई । इस पर खर्चे की पत्नी ने अपने एक परिचित एसडीएम को फोन लगाया और उनके कहने पर बमुश्किल उन्हें पहले जयारोग्य अस्पताल और बाद में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और नीलकंठ का ऑक्सीजन लेवल 40 तक पहुंच गया था ।अंतत उनकी मौत हो गई ।
अब सवाल यह है कि परिवहन मंत्री के स्टाफ में पदस्थ एक व्यक्ति को इलाज के अभाव में इस तरह दम तोड़ना पड़ सकता है तो फिर आम आदमी की हालत क्या होगी। ग्वालियर में सूत्रों की माने तो हालत यह है कि कोरोना के चलते अस्पतालों के बेड फुल हो गए हैं और मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।ऐसे मे मरीज जाऐ तो कहा।