ग्वालियर। शहर के गिरवाई थाना क्षेत्र में बेला गाँव के पास किसी ने दो सगे भाइयों की हत्या कर शव को फेंक दिया। दोनों भाई वहां किसी ग्राहक के बुलावे पर पानी का टैंकर लेकर गए थे । हत्या को हादसा दिखाने के लिए हत्यारों ने दोनों शवों को ट्रैक्टर के पहिये के पास रख दिया और फरार हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनकगंज थाना क्षेत्र के अवधपुरी में कलारी के पीछे रहने वाले दुर्गा प्रसाद कुशवाह के बेटे धीरेन्द्र और दीपू पानी के टैंकर से पानी सप्लाई का काम करते थे। बीते रोज दोपहर के समय दोनों भाई गोल पहाड़िया पर टैंकर लेकर खड़े थे तभी एक ग्राहक उनके पास आया और बोला कि उसे बेला की बावड़ी के पास पानी का टैंकर चाहिए। 800 रुपए में सौदा तय हुआ। इसके बाद दोनों भाई टैंकर लेकर बेला की बावड़ी की तरफ चले गए। देर शाम वहां बेला गाँव में पनिहार जाने वाले रास्ते पर दो शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। हत्यारों ने हत्या को हादसा दिखाने के लिए शवों को पहिये के पास छोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुँचने के बाद फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया । दोनों की पहचान धीरेन्द्र और दीपू के रूप में हुई। जांच में दोनों के सिर में पीछे की तरफ गोली के घाव थे और शव को घसीटकर वहां फेंकने के निशान भी थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।