नोटबंदी के दो साल बाद 7 लाख के पुराने 500 के नोट बरामद, तीन धराये

-Two-years-after-the-demonetisation--500-notes-of-Rs-7-lakh-were-recovered-

ग्वालियर।  पुराने नोटों को बंद हुए लम्बा समय बीत गया लेकिन आज भी बहुत से शातिर अपराधी इससे लोगों को बेवकूफ बनाने की योजना बनाते रहते हैं।  ऐसे ही ठगी की योजना बनाते तीन आरोपियों को ग्वालियर की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने इनके कब्जे से साथ लाख के 500  के पुराने नोट जब्त किये हैं। 

क्राइम ब्रांच थाना टीआई विनोद छाबई ने बताया कि  उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि बेला की बावड़ी के पास तीन लोगों के पास 500 के पुराने नोट हैं और वे उसे खपाने की कोशिश में हैं। क्राइम ब्रांच ने तत्काल एक्शन लेते हुए बेले की बावड़ी  स्थान पर दबिश दी तो वहां तीन आरोपी श्याम सिंह, गौरव सिंह और शुभम राजौरिया मिले जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 500 के पुराने नोट मिले जिनकी कुल कीमत 7 लाख रुपये थी। पूछताछ में युवकों ने बताया कि  वो इस पुरानी करेंसी के माध्यम से लोगों के साथ ठगी करते हैं। पकडे गए ठगों में दो शिकोहाबाद उत्तरप्रदेश के हैं और एक नरसिंहगढ़ का है। पुलिस ये  का प्रयास कर रही है कि इनका कनेक्शन और कहाँ कहाँ हैं , कहीं ये कोई अंतर राज्यीय गिरोह तो नहीं है।, और ये ग्वालियर में किसको निशाना बनाने जा रहे थे।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News