Gwalior News : ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र में स्थित रेलवे के नए पुल के नीचे पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है, शव को देखने के बाद पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक की मौत सर्दी या फिर किसी बीमारी से हो सकती है, पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और युवक की पहचान पता करने का प्रयास कर रही है।
बॉडी में अकड़न, सर्दी या फिर किसी बीमारी से मौत की आशंका
ग्वालियर के पड़ाव नए रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास आज एक युवक का शव पड़े होने की सूचना किसी ने पड़ाव थाना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस को कंबल के साथ शव दिखाई दिया, बॉडी थोड़ी अकड़ी हुई लग रही थी , प्रधान आरक्षक राजवीर के मुताबिक ऐसा लग रहा है जैसे सर्दी लगने से या फिर किसी बीमारी के चलते इसकी मौत हुई है, असली वजह पीएम रिपोर्ट के बाद पता चलेगी।
पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा
मृतक कौन हैं उसका नाम और पहचान क्या है ये भी अभी पता नहीं चल सका है पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है, आपको बता दें कि रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे प्रसिद्द संकट मोचन हनुमान मंदिर है यहाँ सैकड़ों भिखारी आते हैं कुछ नशेडी भी मंदिर के आसपास घूमते हैं, माना जा रहा है कि मृतक इन्हीं में से कोई हो सकता है।