ग्वालियर। शहर के यातायात दबाव को व्यवस्थित करने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से शहर में पांच ROB बनाये जा रहे हैं । केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने रविवार को पड़ाव ROB का निरीक्षण किया।
ग्वालियर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर रेलवे अधिकारियों के आअथ पड़ाव क्षेत्र में बन रहे नए ROB को देखने पहुंचे। उन्होंने रेलवे अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से काम की प्रगति पर चर्चा की। श्री तोमर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ग्वालियर शहर को बाहर ऐ जोड़ने वाले और अंदरूनी हिस्से में कुल पांच ROB तैयार हो रहे हैं सभी का काम तेज गति से चल रहा है। उन्होंने फिर दोहराया कि पड़ाव का ROB 31 मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा और हम इस पर से यातायात शुरू कर सकेंगे। निरीक्षण के मौके पर श्री तोमर के साथ महापौर विवेक नारायण शेजवलकर , पूर्व साडा अध्यक्ष राकेश जादौन सहित रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।