“सेवा दिवस” के रूप में मनाया गया केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जन्मदिन

ग्वालियर । अतुल सक्सेना| केन्द्रीय कृषि ,पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का 63वा जन्मदिन आज ग्वालियर महानगर सहित सभी 66 वार्डो में उत्साह के साथ “सेवा दिवस” के रूप मनाया गया विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों ने गरीबों को भोजन वितरण, मास्क, सेनेटाईजर वितरण एवं कोरोना फाइटर्स के सम्मान से जुड़े कार्यक्रम किये गये । इस मौके पर कई जगह मंदिरों पर अभिषेक, अनुष्ठान आयोजित किये गए इसे अलावा रक्तदान शिविर भी आयोजित किये गए।

भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री तोमर के जन्म दिन पर अचलेवर महादेव मंदिर, कोटेवर महादेव मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर पर उनके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन के लिये अभिषेक एवं अनुष्ठान आयोजित किये वही किला गेट हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया । इसके अलावा युवामोेर्चा के कार्यकर्ताओं ने गंगवाल धर्मशाला नई सड़क पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
केंद्रीय मंत्री श्री तोमर के 63 वे जन्मदिन नई सड़क स्थित महावीर कॉम्प्लेक्स में कोविड की महामारी के इस दौर में मरीजों की सहायता के लिए युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय जैन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ ग्वालियर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता अभय चौधरी ने किया। इस मौके पर साडा के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह कुशवाहा, साडा के पूर्व अध्यक्ष राकेश जादौन,वरिष्ठ समाजसेवी विकास गंगवाल, पूर्व सभापति ब्रजेंद्र सन् जादौन पूर्व जिला महामंत्री अरुण कुलश्रेष्ठ पूर्व कोषाध्यक्ष रूप चंद जैन, उपेंद्र बैस , हासानन्द आहूजा आदि वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्ता उपस्थित हुए। सभी ने केक भी काटकर श्री तोमर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News