वीडी शर्मा की घोषणा, अब इस दिन तक चलेगी भाजपा की बूथ विस्तारक योजना

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए भाजपा बूथ विस्तारक योजना (BJP Booth Vistarak Yojna) चला रही है।  20 जनवरी को शुरू हुई इस योजना का आज 30 जनवरी को अंतिम दिन हैं लेकिन प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने ग्वालियर (Gwalior News) में घोषणा की कि इसे आगे बढ़ाया जा रहा है अब।  भाजपा बूथ विस्तारक योजना 5 फरवरी तक चलेगी।

ग्वालियर में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कुशा भाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत प्रदेश में चल रही भाजपा बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत हमारे कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधि और सभी पदाधिकारियों ने बीते दस दिन अथक परिश्रम किया है, आज इस अभियान का अंतिम दिन है। मैं सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूँ।

ये भी पढ़ें – शहीद दिवस : Rahul Gandhi ने निशाने पर हिंदुत्व, बापू को किया नमन

उन्होंने आगे जोड़ा कि हमारे कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए भाजपा बूथ विस्तारक योजना को आगामी 5 फरवरी तक आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश में जो बूथ किसी कारण से बच गये हैं, हमारे कार्यकर्तागण उन शेष बचे बूथों को डिजिटल व सशक्त बनाकर अपना संकल्प पूरा करेंगे।

ये भी पढ़ें – MP Weather: जल्द बदलेगा मौसम, आज इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट, फरवरी में बारिश के आसार

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य केवल आंकड़े इकट्ठे करना नहीं है, बल्कि बूथों पर नागरिकों को भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और संगठन की जनसेवा की नीति से लोगों को परिचय कराना है।

ये भी पढ़ें – MP News : BJP ने युवा मोर्चा के इन पदाधिकारियों को दी नई जिम्मेदारी

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में पद्मश्री से सम्मानित प्रदेश के लोक कलाकार अर्जुन सिंह धुर्वे, पोस्टकार्ड के माध्यम से क्रांतिकारी शिरीष कुमार को श्रद्धांजलि देने वाली रायसेन की भावना और प्रदेश की कॉलर वाली बाघिन का जिक्र करने पर उनका आभार जताया। वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इसका उल्लेख करना प्रदेश के लिए गौरवमयी है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News