चोरी की वारदात रोकने चोर से भिड़ गया था चौकीदार, खंजर घोंप कर दी हत्या

Published on -

ग्वालियर। बीती 17 और 18 मार्च की रात 2 बजे के करीब हुई एक चौकीदार की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है। 

जनकगंज थाना टी आई अजय चानना ने अपनी टीम के साथ घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए और आरोपी चोर नंदकिशोर उर्फ़ भोला उर्फ़ निखिल सकवार तक पहुँच गई। गिरफ़्तारी के बाद पुलिस पूछ ताछ में नंदकिशोर ने बताया कि वो चोरी के इरादे से पंडित गुलाब मार्केट में घुसा था । वो अपने साथ कटर और एक खंजर लेकर गया था। ताकि यदि कोई विरोध करे तो वो उसपर हमला कर सके।  उसने कटर से मुकेश सुखवानी और हितेश तलवानी की दुकान के ताले तोड़े और वहां  से 4100 रुपए चुराए और भागने लगा लेकि इतने में मार्केट के चौकीदार मोतीलाल चौरसिया ने उसे देख लिया और उसे रोकने का प्रयास करने लगा। नंदकिशोर के साथ चौकीदार मोतीलाल ने संघर्ष भी किया लेकिन नंदकिशोर ने खंजर से हमला कर मोतीलाल की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने नंदकिशोर द्वाराबताये स्थान से रक्त रंजिश खंजर और चोरी किये 4100 रुपए बरामद कर लिए है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी चोर को तो गिरफ्तार कर लिया है और दुकानदारों को उनकी रकम वापस मिल गई है लेकिन अपने कर्तव्य को निभाते हुए मोतीलाल की जान चली गई और उसके परिवार से मुखिया का साया उठ गया।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News