ग्वालियर, अतुल सक्सेना। धान की फसल ख़राब होने की चिंता में परेशान ग्वालियर के ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों किसानों (Farmers) ने आज मंगलवार को ग्वालियर के प्रभारी एवं प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट (Tulsiram silawat) से मुलाकात की। किसानों ने कहा कि नहर से पानी नहीं मिलने से उनकी फसल ख़राब हो रही है। किसानों की बात सुनने के बाद मंत्री ने जल संसाधन विभाग अधिकारियों को हरसी हाईलेवल नहर 10 दिन के लिए खोलने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि यदि इस काम में लापरवाही हुई तो सबको सस्पेंड कर दूंगा।
मंगलवार को ग्वालियर प्रवास पर आए प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट से नेता मोहन सिंह राठौर के नेतृत्व में भितरवार विधानसभा के 45 गांव के करीब 250 किसानों ने भेंट कर हरसी हाईलेवल नहर खुलवाने की मांग की। किसानों ने कहा कि हमारी फसल तैयार खड़ी है बस एक पानी की जरुरत है लेकिन नहर बंद हैं यदि फसल को पानी नहीं मिला तो फसल ख़राब हो जाएगी और हम बर्बाद हो जायेंगे।
ये भी पढ़ें – GOOD NEWS: घरेलू उड़ाने पूरी क्षमता के साथ हवाई सफर पर निकलेगी, 18 अक्टूबर से बुक होगी पूरी सीटे
परेशान किसानों की बात सुनने के लिए मंत्री तुलसीराम सिलावट जमीन पर ही किसानों के साथ चौपाल लगाकर बैठ गए और उनकी पूरी बात सुनने के बाद उन्होंने मौके पर मौजूद जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता आर पी झा को निर्देश दिए कि आज से ही हरसी हाईलेवल नहर को 10 दिनों के लिए खोल दिया जाये ।
ये भी पढ़ें – ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने क्यों कहा- हाँ मैं सरकार का रट्टू तोता हूँ ..
मंत्री के निर्देश के बाद हरसी हाईलेवल नहर के कार्यपालन अभियंता आशुतोष भगत ने बताया कि हरसी हाईलेवल नहर खुलने से खासतौर पर उन किसानों को विशेष लाभ मिलेगा, जिन्होंने देर से धान की रोपाई की है। उन्होंने बताया कि नहर खुलने से भितरवार व चीनौर से लेकर जौरासी तक के किसानों के धान की सिंचाई हो सकेगी। श्री भगत ने बताया कि 10 दिन तक हरसी हाईलेवल नहर खुली रहेंगी।