कोरोना मरीज ने ऐसा क्या कहा कि सिंधिया को जोड़ने पड़े हाथ, देखें वीडियो

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia ) आज गुरुवार को ग्वालियर (Gwalior News) के एक दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने ग्वालियर स्मार्ट सिटी कंपनी  के कंट्रोल कमांड सेंटर (Control Command Center of Gwalior Smart City Company) पहुंचकर होम आइसोलेट कोरोना मरीजों (Home Isolated Corona Patients) से बात की। एक मरीज से बात करने के दौरान मरीज ने सिंधिया से कहा कि मैं चाहता हूँ कि मुझे बार बार कोरोना हो जिससे आप मुझसे बात कर सकें, इसपर सिंधिया ने हाथ जोड़कर कहा कि भैया ऐसी बात नहीं करो, ठीक होने के बाद आकर मुझसे मिलना।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोतीमहल पहुंचकर वहां ग्वालियर स्मार्ट सिटी कंपनी के कंट्रोल कमांड सेंटर में कोरोना की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर ग्वालियर जिले में कोरोना की समीक्षा की।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....