क्या “महाराज” को रोकने में सफल होगा कांग्रेस का PK फॉर्मूला ?

ग्वालियर।अतुल सक्सेना। कुर्सी का मोह और वो भी ऐसी कुर्सी जिसका सपना कई दशकों से आँखों में बसा हो और यदि ये सपना चंद महीनों में ही चकनाचूर हो जाए तो इंसान बदला लेने के लिए हर तरकीब अपनाता है। प्रत्यक्ष युद्ध में हथियार इसका उत्तर देते हैं लेकिन परोक्ष रूप में रणनीति इसका जवाब देते हैं। राजनीति भी युद्ध का ही एक रूप है जिसमें हर चाल रणनीति के हिसाब से चली जाती है और उपचुनाव में कांग्रेस भी ऐसी ही रणनीति बना रही है। इसीलिए कांग्रेस ने उपचुनाव के प्रशांत किशोर जैसे बड़े रणनीतिकार को जिम्मेदारी सौंपी है। यानि कांग्रेस ने “महाराज” को घेरने के लिए Pk फार्मूला तैयार किया है।

मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव प्रस्तावित हैं। कांग्रेस हर हाल में अधिक से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करना चाहती है। खास बात ये है कि पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ इस बार पूरी कमान अपने हाथ में रखना चाहते हैं । इसीलिए वे उपचुनाव को हल्के में नहीं ले रहे। दिग्विजय सिंह पर भरोसा कर सत्ता खोने वाले कमलनाथ इस बार कोई रिस्क नहीं लेना चाहते इसलिए उन्होंने देश की तीन बड़ी रणनीतिकार कंपनियों से संपर्क किया और आखिर में प्रशांत किशोर यानि Pk को चुना और उन्हें प्रदेश की 24 सीटों में जीत दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि अभी ये खुलासा नहीं हो पाया है कि कांग्रेस ने प्रशांत किशोर से ये डील कितने में की है लेकिन राजनैतिक पंडित इसे करोड़ों का सौदा बता रहे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News