कमलनाथ सरकार को वादा याद दिलाने के लिए युवाओं ने किया प्रदर्शन

ग्वालियर।अतुल सक्सेना।

प्रदेश की कमलनाथ सरकार को अपना वादा याद दिलाते हुए बेरोजगार युवाओं ने गुरुवार को फूलबाग पर प्रदर्शन कर अपने आक्रोश का इजहार किया। पुलिस विभाग में लंबे अरसे से भर्तियां नहीं निकाले जाने को लेकर ये युवा आक्रोशित थे। युवाओं ने फूलबाग चौराहे पर तख्तियां और बैनर लेकर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि कमलनाथ सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था कि वह पुलिस विभाग में 50,000 खाली पड़े पदों पर भर्तियां निकालेगी। लेकिन लंबा अरसा बीत जाने के बावजूद भर्तियां नहीं निकाली गई है और जो भर्तियां निकाली भी जा रही है उनमें दूसरे प्रदेशों के अभ्यर्थियों को मौका दिया जा रहा है इससे प्रदेश के युवाओं की स्थिति और ज्यादा बदतर होती जा रही है। युवाओं का कहना है कि सरकार ने उल्टा पुलिस विभाग में रिटायरमेंट की आयु भी बढ़ा कर 63 वर्ष कर दी है। युवाओं ने मांग की कि दूसरे प्रदेशों के अभ्यर्थियों के लिए सिर्फ 5% स्थान ही आरक्षित किए जाए वही रिटायरमेंट की आयु भी कम की जाए जैसे नए लोगों को नौकरी का मौका मिल सके और यदि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो जल्दी ही आमरण अनशन जैसा आंदोलन किया जायेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News