भवानी शंकर पाराशर। हरदा।
भारतीय किसान संघ ने आज बलराम चौक पर धरना प्रदर्शन किया जहां उन्होंने ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल के लिए तवा डैम से नहर में पानी छोड़ने की मांग की दरअसल किसान खाली पात्र हाथ में रखकर सरकार से पानी की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि इस वर्ष अत्यधिक वर्षा की वजह से सोयाबीन की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है। जिसके कारण इस वर्ष ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल से किसानों को उम्मीद है लेकिन इसके लिए नहरों में पानी की आवश्यकता है।

किसान इस वर्ष मूंग की फसल के लिए प्रतिदिन 2200 क्यूसेक पानी की मांग कर रहा है जो 50000 हेक्टेयर कृषि भूमि के लिए पर्याप्त है जबकि सरकार द्वारा इस बार ग्रीष्म ऋतु में मूंग के फसल के लिए 25000 हेक्टेयर हेतु 800 क्यूसेक पानी प्रतिदिन नहरों में छोड़ने की व्यवस्था की गई है जिससे किसान ना खुश है इसलिए किसान संघ ने आज प्रदर्शन करते हुए पानी की मांग की।