हरदा|भवानी शंकर पराशर|
हरदा कलेक्टर के निर्देश पर सभी किसानों को नोटिस जारी किया गया है। जिस में कहा गया है जिन किसानों पर बिजली विभाग का पैसा बकाया है उन्हे बिजली माफ़िया कहा जायेगा।

मध्यप्रदेश विधुत वितरण बिजली विभाग एवं ज़िला प्रशासन के द्वारा हरदा जिले के करीब सैकड़ो किसानों को नोटिस जारी किया है नोटिस में कहा गया है कि आपके दारा अभी तक बिजली बिल जमा नहीं किया गया है बिल जमा करें नहीं तो आप बिजली माफ़िया की सूची में चयनित किया जाएंगे साथ ही आपकी संपत्ति की कुर्की भी की जाएगी ।
बीजेपी के विधायक कमल पटेल का कहना है कि यह एक तानाशाही रवैया अपनाते हुए नोटिस जारी किया है गरीब किसान की अभी भी फसल खड़ी हुई है प्रशासन परेशान करना कर रहा है जिन किसानों ने कभी कोई अपराध नहीं किया है उन लोगों को माफ़िया बनाया जा रहा है यह पूरी तरह से गलत कार्रवाई है हम इसका विरोध करते हैं इसे वापस नही गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।