हरदा/पंकज तंवर

एक्सल हाइट्स स्कूल, हरदा के संचालक संकल्प जैन द्वारा बताया गया कि कोरोना का वैश्विक महामारी के प्रकोप से उत्पन्न परिस्थिति को देखते हुए एक्सल हाइट्स स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा इस पूरे वर्ष स्कूल में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं से उनकी फीस ना लेने का निर्णय किया गया है।
कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों की आर्थिक व्यवस्था डगमगा गई है जिसके कारण आर्थिक रूप से कई कठिनाइयां जा रही हैं इसे ध्यान में रखते हुए वह एक्सल हाइट्स स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि स्कूल में अध्ययन करने वाले बच्चों से इस वर्ष फीस नहीं ली जाएगी।
संकल्प जैन द्वारा बताया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना काल चलते जो गाइडलाइन जारी की गई है उसको ध्यान में रखते हुए बच्चो के ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई निरंतर कराई जा रही। ताकि स्कूल के विद्यार्थियों की शिक्षा उक्त कारण से किसी भी प्रकार प्रभावित ना हो। द एक्सेल हाइट स्कूल द्वारा इस वर्ष फीस न लिए जाने के आदेश जारी किए गए।