खेती किसानी में पेस्टिसाइड और रसायनिक खाद पर सरकार ने कसी कमर

Published on -

हरदा, डेस्क रिपोर्ट। किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए बड़ा बयान दिया है। हरदा से उन्होंने अपने बयान मे कहा कि मध्य प्रदेश की खेती- किसानी में बढ़ते पेस्टिसाइड और रासायनिक खाद के उपयोग को रोकने के लिए सरकार शीघ्र ही पीपीजी याने पब्लिक प्रायवेट गौशाला मॉडल लागू करने जा रही है।

यह भी पढ़े.. हिन्दू महासभा ने दिया गोडसे-आप्टे भारत रत्न सम्मान

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि हम पशुपालन विभाग के साथ हमारा कृषि विभाग वैज्ञानिक अनुसंधान कर प्रदेश की गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगे। पब्लिक प्रायवेट गौशाला मॉडल (PPG)में सरकार भी शामिल रहेगी ताकि गौशालाऐ ठीक से चले गोबर और गोमूत्र का ठीक से उपयोग हो जाए साथ ही किसानों को सस्ता और अच्छा गुणवत्ता का खाद मिल सके।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News