Harda Crime News : मध्यप्रदेश के हरदा जिले से एक हादसे की खबर आ रही है यह हादसा सोडलपुर गांव के पास इंदौर-बैतूल हाइवे पर बाइक सवार एक दंपती को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। मौके पर बाइक चालक पति की मौत हो गई। और पत्नी को गंभीर चोट आई है। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।
यह है मामला
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को बालागांव निवासी लवलेश उर्फ बबलू गौर और उनकी पत्नी शांति बाई बाइक से सवार होकर भादूगांव जा रहे थे। इस दौरान सोडलपुर के पास टेमागांव रोड़ पर वेयरहाउस के सामने बैतूल की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। जिससे पति का सिर ट्रक के पहिए में आने से कुचल गया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद पत्नी पति के शव को लिपटकर रोती रही। बताया जा रहा कि मृतक का 10 साल का बेटा और 12 साल की एक बेटी है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए टिमरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि मृतक अपनी पत्नी के साथ ससुराल भादूगांव जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया और जिसके बाद राहगीरों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल पत्नी को अस्पताल भिजवाया साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।