कमल युवा खेल महोत्सव मातृशक्ति को समर्पित, होगा अनूठा आयोजन

Published on -

 

Kamal Youth Sports Festival Mother Power :  हरदा जिले में चल रहे कमल युवा खेल महोत्सव 2022- 23 इस बार कुछ अनूठे अंदाज में हो रहा है। लगातार तीन वर्ष से इस महोत्सव में 29 प्रकार के खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। मलखम जैसी प्रतियोगिताएं यहां पिछले वर्ष आकर्षण का केंद्र रही थी और इस बार भी आकर्षण का केंद्र है। लेकिन इस बार इस महोत्सव में 6 जनवरी 2023 शुक्रवार के दिन मातृशक्ति के सम्मान में दोपहर एक बजे से सिर्फ मातृशक्ति के लिए ही विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

मातृशक्ति की टीमें
आयोजन समिति और कमल स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष संदीप पटेल मातृशक्ति के सम्मान में मातृशक्ति के लिए खेल प्रतियोगिताओं पर प्रकाश डालते हुए बताते हैं कि 6 जनवरी को सिर्फ एक बजे से नेहरू स्टेडियम हरदा में मातृशक्ति की टीमें ही विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। इस आयोजन से खिलाड़ियों को हौसला अफजाई मिलेगी। वे कहते हैं कि मातृशक्ति के गर्भ से ही जन्म लेकर जिला, प्रदेश, देश के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ीगण भारत माता का नाम सुशोभित करते हैं। इसलिए मातृशक्ति के लिए हरदा जिले की मातृशक्तियों की टीमें खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए दिन के लिए मैदान में उतरेंगी। कमल पटेल ने बताते हैं कि स्टेडियम में विभिन्न खेलों के खेलने के पूर्व एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मातृ शक्ति की प्रतीक   रेखा पटेल के मुख्य अतिथि में भव्य कार्यक्रम संपन्न होगा।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News