हरदा, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश के हरदा जिले में तीन किसानों द्वारा आत्महत्या की कोशिश करने का मामला गरमा गया है| तीनों किसान अस्पताल में भर्ती हैं। किसान का जहर पीते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में टिमरनी विधानसभा के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत शाह मकड़ाई ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा सरकार की गलती की वजह से किसानों ने यह कदम उठाया|
अभिजीत शाह द्वारा गुरूवार को किसानों को इंसाफ दिलाने एवं दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर हरदा शहर में चक्का जाम किया| उन्होंने कहा कि भले ही यह विधानसभा मेरी नहीं, पर जब भी किसान की बात होगी, मेरे लिए पार्टी या विधान सभा मायने नहीं रखती, किसान हित सर्वोपरि।

गौरतलब है कि जिला सहकारी बैंक की खिरकिया शाखा से संबद्ध सहकारी समिति चौकड़ी में समर्थन मूल्य पर चना बेचने वाले एक किसान ने गुरुवार सुबह गांव में स्थित समिति कार्यालय के बाहर जहर खाकर जान देने की कोशिश की। इससे तीन दिन पहले किसानों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर चेतावनी दी थी कि 72 घंटे में चने का भुगतान नहीं मिला तो वे फंदा लगाकर जान दे देंगे। गुरुवार सुबह किसान छोटू उर्फ सूरज विश्नोई निवासी नीमगांव अपने साथियों को लेकर समिति कार्यालय पहुंच गया। मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया था। इसी दौरान सूरज ने एक शीशी निकाली और गटक ली।
https://youtu.be/eKtGbT81UEI