MP Crime News : मध्यप्रदेश में लगातार क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जहां लोग एक तरह मध्यप्रदेश को सबसे सुरक्षित जगहों में से एक मानते आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लगातार क्राइम और हत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अभी हाल ही में मध्यप्रदेश के जबलपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
पैसे मांगे तो कर दी हत्या
बताया जा रहा है कि एक युवक को 2 आरोपितों ने पहले मारा और उसकी हत्या कर दी। उसके बाद उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करके बोरे में भरे और नाले में फेंक दिया। इस मर्डर मिस्ट्री ने सभी का दिल दहला कर रख दिया क्योंकि ये मामला सिर्फ पैसों के लेन देन का था। हत्या इसलिए कर दी क्योंकि युवक ने अपने पैसे वापस मांग लिए।
जानकारी के मुताबिक, दो आरोपितों ने गुस्से में युवक की हत्या करने के बाद आरी मशीन से उसके शरीर के टुकड़े टुकड़े कर दिए। इस बात की जानकारी जब पुलिस को लगी तो मामला आसानी से सुलझ नहीं पाया क्योंकि पुलिस की टीम को सबूत नहीं मिल पा रहे थे।
दरअसल, कुछ महीनों पहले हत्या के मुख्य आरोपित ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी थी जिसके बाद ये मामला और उलझ गया। लेकिन अभी बाईट सोमवार के दिन पुलिस ने अन्य आरोपित को गिरफ्तार किया जिसके बाद मामले की पूरी सच्चाई सामने आई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरी मर्डर मिस्ट्री का खुलासा हुआ।
MP Crime News : ये है पूरा मामला
जस्ट शख्स की हत्या की गई हो 16 फरवरी के दिन से लापता था घर के परिजन उसे ढूंढ कर परेशान हो गए। लेकिन वह नहीं मिला जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। युवक का नाम अनुपम शर्मा था। वह आखरी बार अपने दोस्त विनोद वर्मा के घर के पास नजर आया था। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने कहा कि वह मुझसे नहीं मिल कर चला गया था।
उसके बाद इस मामले को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें देखा गया। कि अनुपम की स्कूटर पर एक शख्स था जो धनवंतरी नगर चौराहे के पास दिखा। कुछ दिन बाद पुलिस को अनुपम का स्कूटर रेलवे स्टेशन जबलपुर की पार्किंग में खड़ा मिला। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर छानबीन करना शुरू की।
पुलिस को अनुपम शर्मा के मोबाइल में एक मैसेज मिला जो उसने अपने पिता को भेजा था। उसमें लिखा था वह जीवन में की गई गलतियों को सुधारना चाहता है, इसलिए सन्यासी बन रहा है। वह मौन व्रत रख रहा है। इस वजह से आगे संपर्क नहीं रख पाएगा। जब पुलिस ने इस मैसेज की छानबीन की तो उन्हें पता चला कि 25 फरवरी को यह मैसेज नासिक से भेजा गया।
वहीं अनुपम का दोस्त विनोद उसे ढूंढने का नाटक कर रहा था। क्योंकि इस हत्या के पीछे उसी का ही हाथ था। पुलिस ने जानकारी में पता लगाया कि अनुपम ने टोनी के माध्यम से लाखों रुपए लोगों को धार दे रखे थे।
इस वजह से अनुपम लगातार अपने दोस्त से पैसे मांगने का दबाव बना रहा था। ऐसे में जब विनोद घर पर नहीं था और उस वक्त अनुपम उसके घर पहुंच गया तो इस बात पर वह नाराज हो। इतना ही नहीं अनुपम के चरित्र पर भी उसके दोस्त ने ऊँगली उठाई।
जब पुलिस ने पूछताछ के लिए विनोद को थाने बुलाया तो उसके बाद 1 मार्च के दिन उसने भी सल्फास खा कर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद ये मामला और उलझ गया। लेकिन विनोद एक सुसाइड नोट छोड़ गया गया था। जिसमें सिर्फ ये लिखा था की उसने बड़ी गलती कर दी है।
इस मामले के बाद पुलिस ने किरायेदार रामप्रकाश पुनिया से पूछताछ की। तब उसने बताया कि 24 फरवरी को मुंबई जा रहा था तब टोनी ने उसे एक मोबाइल फोन दिया था। कहा गया था कि जब वह नासिक पहुंचे तो मोबाइल चालू कर ले। फिर कुछ देर बाद इसे बंद कर देना है।
यही नहीं उसे फोन और सिम ट्रेन में ही छोड़ देना है। ऐसे में पुलिस ने कहा कि रामप्रकाश पुनिया लगातार उन्हें गुमराह कर रहा था। लेकिन पुलिस ने ये पता लगाया कि लापता होने के बाद जो शख्स अनुपम का स्कूटर चलाते दिखा था उसकी कद काठी रामप्रकाश से मेल खाती थी।
जिसके बाद पुलिस को उस पर शक हुआ और उसे वपस पूछताछ के लिए बुलाया। कड़ाई से पूछताछ की तो रामप्नकाश ने अपराध कबूल कर लिया। उसने विनोद के साथ मिल कर अनुपम की हत्या की थी। जिसके बाद एक नाले से 16 फरवरी से लापता अनुपम की लाश बरामद की गई। लाश एक नाले से प्लास्टिक के तीन थैलों में बरामद हुई।