मुरैना, नितेंद्र शर्मा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ सफाई और बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराने पर एक तरफ जहां जोर दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मुरैना जिले में कछुआ चाल से रेंगती विकास योजनाएं ना सिर्फ प्रधानमंत्री की मंशा को पलीता अलग रही हैं वहीँ जनता के लिए भी परेशानी का सबब बन रही हैं।
चम्बल संभाग के संभागीय मुख्यालय मुरैना शहर में जहाँ नजर डालेंगे वहां सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे, गंदगी के ढेर, अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था ही दिखाई देगी। शहर के विकास के लिए पांच साल पहले शुरू की गई सीवरेज योजना आज भी कछुआ चाल से रेंग रही है , सीवर लाइन डालने के लिए जगह जगह खोदे गए गड्ढे वाहन चालकों के लिए समस्याएं पैदा कर रहे हैं।
बात सिर्फ सीवर लाइन की ही नहीं है जलभराव भी मुरैना की एक बड़ी समस्या है, बारिश के दिनों में सड़कें तालाब बन जाती हैं। नगर पालिका से नगर निगम बन जाने के बावजूद मुरैना में विकास का पहिया वहीँ के वहीँ थमा हुआ है और विकास के नाम पर शहर की जो शक्ल बनाई गई है उसने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।
ये भी पढ़ें – Electricity: विद्युत वितरण कंपनी ने दी बड़ी राहत, 31 जुलाई तक कर सकते है आवेदन
मुरैना में एक नई चीज और देखने को मिली वो है स्ट्रीट लाइट, चौंकिए नहीं यहाँ कोई अलग तरह की स्ट्रीट लाइट नहीं लगी बल्कि यहाँ जो स्ट्रीट लाइट लगीं है वो खंबों पर नहीं लोगों की बालकनी में लगी है। मुरैना में ऐसे दृश्य कई क्षेत्रों में दिखाई दे जायेंगे।
ये भी पढ़ें – बेटी को फटकार लगाने के बाद मम्मी ने साड़ी पर पहना 35 हजार का Gucci बेल्ट
इन सब बातों पर जब नगर निगम कमिश्नर अमरसत्य गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सीवरेज योजना पर काम चल रहा है जल्दी ही पूरा हो जायेगा और सड़कें सुधर जाएँगी, जलभराव की निकासी के लिए कमिश्नर साहब ने नाला बनाने की योजना के टेंडर की बात बताई, लेकिन जब उनसे स्ट्रीट लाइट और बाकी दूसरी अव्यवस्थाओं पर सवाल किये गए तो उन्होंने कहा कि अब आपने बताया है तो जल्दी ही इस समस्या का भी दिखवाएंगे। यानि शहर की समस्या का नगर निगम के मुखिया को ही पता नहीं है।
ये भी पढ़ें – नशा करने वाले युवकों में विवाद, किया पेपर कटर से हमला, एक गंभीर घायल
बहरहाल अब देखना ये होगा कि शहर की अव्यवस्थों से अनजान नगर निगम कमिश्नर मीडिया द्वारा शहर के लोगों की समस्या बताये जाने पर कितनी जल्दी और क्या कार्रवाई करते हैं?