ट्रेनों में एक दर्जन चोरी का आरोपी गिरफ्तार, तीन लाख का माल बरामद

Shruty Kushwaha
Published on -

इटारसी, राहुल अग्रवाल। जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने एक दर्जन चोरियां कबूल की। उसके पास से तीन लाख रुपए कीमत का चोरी का माल बरामद किया है, इसमें जेवर और मोबाइल आदि शामिल हैं। यह जीआरपी का निगरानीशुदा बदमाश है। इस पर बीना, भोपाल, ग्वालियर, ललितपुर में भी लूट, चोरी और एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

जीआरपी ने सोमवार को मामले का खुलासा किया। एसपी रेल हितेश चौधरी के निर्देश पर गठित टीम का मार्गदर्शन अजय संगर ने और नेतृत्व थाना प्रभारी बीएस चौहान ने किया। टीम ने आरोपी कल्लू उर्फ ओमप्रकाश भदौरिया पिता मान सिंह भदौरिया, 35 वर्ष, निवासी ग्राम चरी कनावर, थाना उमरी जिला भिंड को गिरफ्तार किया जो वर्तमान में सोनासांवरी नाका क्षेत्र में रह रहा था।

ये चोरियां करना कबूल किया

4 अक्टूबर 20 को तेलंगाना एक्सप्रेस के कोच एस-3 की बर्थ 19,21 से लेडीज पर्स। यह पर्स दिल्ली से हैदराबाद की यात्रा कर रही महिला का था। इसमें एक जोड़ सोने की कान की बाली, एक जोड़ चांदी की पायल, एक चांदी की करधनी, सोने की नोज रिंग, चांदी की बिछिया, हाय का सेट, दो मोबाइल। कुल कीमत 71,398 रुपए।

12 अक्टूबर 20 को केरल एक्सप्रेस के कांच एस-1/32 पर आंध्रा निवासी महिला का पाकेट पर्स उड़ाया। 18 सितंबर को गुवाहाटी एक्स्प्रेस के कोच एस-12/6,7 से यात्री का पर्स चोरी। चार हजार नगद बरामद। 15 मार्च को अमरकंटक एक्सप्रेसके कोच एचए/1 की बर्थ 7 से लेडीज पर्स चोरी। नगदी 6 हजार बरामद। 13 अप्रैल 20 को झेलम एक्सप्रेस की बर्थ एस-5 की बर्थ 10,11 से एक सोने की चेन चोरी की। इसकी कीमत 34,000 रुपए थी। इसे बरामद किया गया।

19 मार्च 20 को गोंडवाना एक्सप्रेस के कोच बी-3 की बर्थ 4,5 से लेडीज पर्स। आरोपी से 4000 रुपए नगद जब्त। 26 फरवरी 20 को तमिलनाडु एक्सप्रेस के कोच ए-3 की बर्थ 31 से लेडीज पर्स चोरी। नगदी 3200 रुपए बरामद। 14 मार्च 20 को केरल एक्सप्रेसके कोच ए-1 की बर्थ 49, 51 से एक बैग चोरी किया। मामले में एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, नगदी 10,000 सहितकुल 101000 रुपए का माल बरामद।

4 मई 19 को केरल एक्सप्रेस के कोच एस-6 से सोने की चेन मय पेंडेंट 20,000 रुपए कीमत की, चुराई। चेन बरामद की। 6 सितंबर 20 को गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस के कोच एस-7 की बर्थ 9, 12 से एक बैग उड़ाया। मामले में नगद एक हजार रुपए बरामद। 14 मार्च को जबलपुर-अटारी एक्सप्रेस के कोच एस- 6 की बर्थ 6 से एक बैग चोरी। मामले में एक सोने की चेन, एक डायमंड की नथ कीमत 35,000 रुपए का माल बरामद।


About Author
Shruty Kushwaha

Shruty Kushwaha

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News