रेत माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, 38 ट्रक-डंपर जब्त, ठेकेदार पर ठोका जुर्माना

Published on -

भोपाल/होशंगाबाद। 

मध्य प्रदेश में एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई जारी है। प्रदेश के होशंगाबाद जिले में रेत माफियाओँ पर प्रशासन शिकंजा कसने में कामयाब हो रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 38 ट्रक-डंपर रेत का परिवहन करते जब्त किए गए हैं। 

यह कार्यवाही भोपाल तिराहा, निमसाडिय़ा-बाबई मार्ग, होरियापीपर-पांजरा मार्ग पर की गई और कुल 38 ट्रक-डंपर जप्त किये गये। इनमें से 2 वाहनो में बिना रायल्टी के गिट्टी खनिज तथा 36 वाहनो में रेत खनिज ओवरलोड पाया गया। जप्त सभी वाहनो को पुलिस अभिरक्षा में देहात थाना होशंगाबाद में खडा कराया। जब्त ट्रक-डंपर पर रेत नियम 2019 एवं गिट्टी के वाहनों पर गौण खनिज नियम 1996 के संशोधित नियमों के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किये जायेंगे। कलेक्टर धनंजय सिंह ने कहा कि इस तरह की कार्यवाही रेत माफिया के खिलाफ सतत जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि रेत माफिया के खिलाफ जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। निमसाडिय़ा-2 रेत खदान के ठेकेदार के खिलाफ अपर कलेक्टर द्वारा हाल ही में 280 करोड़ रूपए का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News