होशंगाबाद। जीतेंद्र वर्मा।
होशंगाबाद युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रांशु राने ने सोशल मीडिया के जरिये प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को धमकी दे डाली। रविवार को किये गए एक पोस्ट में उन्होंने अधिकारियों को कोट करते हुए लिखा कि यह ‘वायनाड नही है, न आप इसे वायनाड बनाने की कोशिश करो। उन्होंने आगे लिखा कि शीघ्र ही भाजपा की सरकार आएगी फिर ‘पंजा छाप अफसरों’ को सजा मिलेगी।
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार प्रशासन पर दवाब में दुर्भावना पूर्वक कार्यवाही करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा वायनाड कोंग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र होने के साथ ही कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। जब इस मामले में प्रांशु राने से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिले में चारो विधानसभा सीट भाजपा जीती। लोकसभा चुनावों में सबसे बड़े अंतर से जीत भाजपा को मिली । इससे कांग्रेस नेतृत्व बौखला गया है। हमारे कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। कार्यक्रमो में कांग्रेसी घुसकर उत्पात मचा रहे हैं लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती। इसके अलावा अधिकारियों का रवैया जनता के प्रति भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है जैसा केरल में होता है। लेकिन ऐसा होने नहीं दिवा जाएगा।