होशंगाबाद/ इटारसी, राहुल अग्रवाल। मंगलवार को शहर के प्रेम शंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में पत्रकार संघ की बैठक का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी के चलते पत्रकारों से उनके अनुभव प्राप्त किए गए एवं पत्रकारों के परिवारों की आर्थिक स्थिति पर भी गंभीरता से विचार किया गया । कई मीडिया संस्थान ऐसी आपदा के समय पत्रकार साथियों को कार्य से हटा रहे हैं, इस पर भी चिंतन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि सवा लाख रुपए का एक आपदा फंड बनाया जाए, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर पत्रकारों को मदद की जाए।
51 हजार रुपए प्रमोद पगारे , 51 हजार रुपये अनिल मिहानी, 21 हजार रुपये मनीष सिंह ठाकुर द्वारा आपदा प्रबंधन कोष में देने की घोषणा की गई। इस विषय पर भी गंभीरता से विचार हुआ कि वर्तमान महामारी कोरोना को लेकर पत्रकारों को बेरोजगार करने का जो षड्यंत्र किया जा रहा है , उसे देखते हुए पत्रकारों को स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया गया और पत्रकारिता के समानांतर वे अपना व्यापार एवं उद्योग कर सकें इस पर गंभीर चर्चा हुई। इस हेतु एक समिति का गठन किया गया, जिसका अध्यक्ष अनिल मिहानी को बनाया गया और संघ के सचिव शिव भारद्वाज, कोषाध्यक्ष राजेश दुबे के अलावा जो सदस्य जरूरी समझे जाएं अनिल मिहानी उन्हें समिति में शामिल करेंगे।
अनिल मिहानी अधिकारियों और बैंकों से बात कर जिन पत्रकारों को रोजगार की आवश्यकता होगी उन्हें लोन उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे। करीब एक घण्टे चली बैठक में पत्रकार अनिल मिहानी ने अपने कई अनुभव सुनाए और पत्रकारों से अपेक्षा की कि वे कोरोना महामारी का डटकर मुकाबला करें। उन्होंने कहा कि पत्रकार का अपना परिवार भी है और उसकी सुरक्षा भी उनकी जिम्मेदारी है। सचिव शिव भारद्वाज ने सभी पत्रकारों से इस कोरोना महामारी के बुरे समय में अपने-अपने परिवारों की सुरक्षा के साथ मीडिया कवरेज करने की सलाह दी और प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी अनुरोध किया कि प्रत्येक पत्रकार इस समय जो आर्थिक परिस्थितियों का सामना कर रहा है उसे आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। मध्य प्रदेश सहित देश में जितने भी पत्रकारों की कोरोना महामारी के चलते मौत हुई है एवं इटारसी नगर में अब तक जितने भी गणमान्य नागरिकों की कोरोना महामारी के चलते मौत हुई है उन सभी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया एवम श्रद्धांजलि दी गई।
कोरोना महामारी के कारण आर्थिक रूप से संकट झेल रहे पत्रकारों के संबंध में अनुविभागीय दंडाधिकारी मदन सिंह रघुवंशी से होशंगाबाद जिला पत्रकार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष प्रमोद पगारे के साथ स्थानीय विश्राम गृह में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में राहुल शरण , मंगेश यादव , अरविंद शर्मा , बलराम मिश्रा, राजकुमार बावरिया शामिल थे । अनुविभागीय दंडाधिकारी रघुवंशी ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि कोरोना महामारी के चलते शासन की योजनाओं के तहत आर्थिक रूप से कमजोर पत्रकारों को व्यापार हेतु बैंकों के माध्यम से लोन उपलब्ध कराने के वह पूरे प्रयास करेंगे।