होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सरकारी डॉक्टर ने अपने ड्राइवर को अवैध संबंध के शक में मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं डॉक्टर ने उसकी हत्या करने के बाद बॉडी के टुकड़े कर उन्हें एसिड में डाल दिया। डॉक्टर का नाम सुनील मंत्री बताया जा रहा है। पुलिस को जानकारी मिलते ही आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है|
जानकारी के अनुसार होशंगाबाद के आनंद नगर इलाके में रहने वाले हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील मंत्री ने अपने डॉयवर की निर्मम हत्या कर दी । जिसके बाद आनंद नगर इलाके में रहने वाले डॉक्टर सुनील मंत्री के घर के आसपास अफरा-तफरी का मौहल बना हुआ हुआ । हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है। आनंद नगर इलाके में रहने वाले हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील मंत्री ने सोमवार शाम अपने ही ड्राइवर को मारकर शव के टुकड़े कर दिए। शव को आरी से काटने के बाद टुकड़ो को एसिड में डाल दिया गया था। आसपास के लोगो ने डॉक्टर के घर की संदेहास्पद परिस्थियों को देखकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद दोपहर 2 बजे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर की तलाशी ली तो नजारा चौकाने वाला दिखाई दिया।
घटना को देखते हुए एसपी अरविंद सक्सेना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर कार्यवाई शुरू कर दी है । मौके से ड्राइवर के बॉडी पार्ट्स टुकड़ो में मिले हैं। वहीं आरी और अन्य सर्जिकल औजार भी जप्त किये गए हैं। ह्त्या के कारों का पुलिस पता लगा रही है| शुरूआती जांच में सामने आया है कि ड्राइवर की पत्नी से डॉक्टर के अवैध संबंध थे। जब इसकी सूचना ड्राइवर को लगी तो डॉक्टर ने उसे मौत के घाट उतार दिया। और उसके शव के टुकड़े कर बक्से में भर दिए। डाक्टर रात में आरी से उसकी लाश काट रहा था। तभी किसी को भनक लग गई और उसने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने घर की तलाश ली तो खुलासा हुआ। सूचना पर एएसपी राकेश खाखा सहित आला अधिकारी पहुंच गए थे|