होशंगाबाद/इटारसी, राहुल अग्रवाल। जिला आबकारी विभाग द्वारा शहर में निरंतर अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। उसी के तहत इटारसी के गरीबी लाइन क्षेत्र सूरज गंज क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा 30 लीटर कच्ची शराब और 750 केजी महुआ लहान और कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त सामान जब्त किए गए। जब्त किए गए सामान की कीमत 40 हजार बताई जा रही है।
दरअसल, आज सुबह 6 बजे से आबकारी विभाग इटारसी शहर में चिन्हित स्थलों पर दबिश दी गई। इटारसी शहर के गरीबी लाइन सूरज गंज क्षेत्र में चढ़ी हुई हाथ भट्टियां तोड़ी गई एवं हाथ भट्टी कच्ची मद्रा बनाने में प्रयुक्त सामान सहित 30 लीटर कच्ची शराब को जब्त किया गया। सूरज गंज क्षेत्र के बांस डिपो के पीछे झाड़ियों के अंदर छिपाकर रखे गए कुप्पो में भर हुआ लगभग 750 किलो महुआ लहान लावारिस स्थिति में बरामद कर मोके पर नष्ट किया गया। आज की गई कार्रवाई में कुल 4 प्रकरण पंजिवृद्ध किये गए ,3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गए एक आरोपी की तलाश जारी है।