होशंगाबाद/इटारसी, राहुल अग्रवाल। जिले की इटारसी तहहसील में लगातार बढ़ता अतिक्रमण देख प्रशासन ने उसके खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है। बीते 5 दिनों से प्रशासन अतिक्रमण हटाओं मुहिम के तहत इटारसी की काया पलटने में जुटा हुआ है। शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का प्रण ले चुके अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी ने आज 5वे दिन भी कार्रवाई जारी रखी । साथ ही आज दुकानदारों के सामान जब्त करने के साथ पांच सौ और एक हजार रुपए के चालान भी काटे गए। आज जयस्तंभ चौक से पहली लाइन और बस स्टैंड का अतिक्रमण भी हटाया गया। सालो से बंद पड़ी नगरपालिका की गैलरी को भी खाली कराया गया, साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी गई कि दुकान की हद में ही सामान रखे।
SDM रघुवंशी ने बताया कि आगे भी इस तरह की मुहिम जारी रहेगी। इस जारी कार्रवाई के तहत नगर से अतिक्रमण को पूरी तरह साफ किया जाएगा। आज की कार्रवाई में मुख्यनगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के साथ नायब तहसीलदार , विनय प्रकाश ठाकुर, पूनम साहू , ट्रैफिक इंचार्ज नागेश वर्मा के साथ बिना मास्क बालो पर भी चलानी कार्रवाई की गई। वहीं कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन्स के मद्देनजर बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर भी प्रशासन निरंतर रूप से चालानी कार्रवाई कर रहा है। मुहिम के समय के जगह दुकानदारों से और राहगीरों से बहस भी हुई।
