विधायक की घोषणा, 100 फीसदी वैक्सीनेशन वाली ग्राम पंचायत को देंगे 10 लाख

होशंगाबाद, राहुल अग्रवाल। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने की पहल लगातार जारी है। कई ग्रामवासी टीका लगवाने केंद्रों पर नहीं जा रहे है। अब टीकाकरण को बढ़ावा देने के किये होशंगाबाद-इटारसी विधानसभा से विधायक डॉ सीताशररन शर्मा ने अनूठा प्रयास किया है। विधायक द्वारा एक वीडियो संदेश जारी कर यह घोषणा की है कि होशंगाबाद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में 100 फीसदी टीकाकरण होने पर उस पंचायत को दस लाख रुपये विधायक निधि से प्रदान किये जाएंगे।

राजगढ़- कलेक्टर ने गांवों में जाकर वैक्सीनेशन को लेकर किया जागरूक

विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो में फैल रहे संक्रमण के मामलों में कमी आयी है। लेकिन लापरवाही से फिर वही स्थिति खड़ी न हो इसीलिए ज्यादा से ज्यादा सेम्पलिंग के साथ पूरे गांव में सभी लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इसे लेकर गुरूवार से सभी ग्रामों में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बैठक की जाएगी एवं ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण हो इसके लिए योजना बनाई जाएगी। कुछ ग्रामीण क्षेत्रों की बैठक में विधायक खुद भी शामिल होंगे।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News