इटारसी, राहुल अग्रवाल। इटारसी विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होने यहां मालाखेड़ी व आजमगढ़ के युवाओं से बाढ़ पीड़ितों को मिलने वाले राहत कर्यों की जानकारी ली एवं जो लोग जो लाभ से वंचित रहे उनकी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा।
30 अगस्त को आई भीषण बाढ़ के बाद डॉ सीताशरण शर्मा लगातार होशंगाबाद के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं तथा सभी जगह दी जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन कर रहे हैं जायजा ले रहे हैं। उन्होने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि वो उन्हें सरकारी सुविधाएं दिलाने में हरसंभव मदद करेंगे।
