Narmadapuram News: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। इसी बीच नर्मदापुरम जिले के कलेक्टर ने लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने के कारण शिक्षा विभाग के तीन कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। ये सभी कर्मचारी इटारसी के केसला ब्लॉक के बताए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रशासन ने कॉलेज के सहायक प्रध्यापक के खिलाफ भी आयुक्त को अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर नोटिस भेजा गया है।
उच्च शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव
दरअसल, ये तीनों कर्मचारियों द्वारा लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण के लिए 19 अप्रैल को मौजूद नहीं हुए थे, जिसके बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीणा ने तीनों कर्मचारियों के निलंबन के लिए उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त को प्रस्ताव भेजा है।
ये कर्मचारी हुए निलंबित
नर्मदापुरम जिला कलेक्टर ने दीपेश शर्मा प्राइमरी शिक्षक शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसला, अरविंद ठाकुर सहायक ग्रेड-3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखतवा और स्वदेश प्रधान प्राइमरी शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखतवा को निलंबित कर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यालय विभाग नर्मदापुरम मुख्यालय को भेज दिया है। इसके अलावा सहायक प्राध्यापक डॉ. विद्या शुक्ला शासकीय महात्मागांधी स्मृति स्नातकोत्तर कॉलेज, इटारसी के खिलाफ अनुशासनात्म कार्रवाई करने के लिए शिक्षा विभाग आयुक्त, भोपाल को प्रस्ताव भेजा है।