इटारसी, राहुल अग्रवाल। कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए व्यापारियों की सहमति से शनिवार-रविवार के बाजार बंद करने का फैसला लिया गया था। इसके बाद आज बाजार में इक्का-दुक्का दुकानों को छोड़कर सभी दुकानदारो ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बन्द कर रखी है। वहीं घर से निकालकर सड़कों पर बेवजह तफरीह करने वालों के खिलाफ प्रशासन भी कार्रवाई के मूड में आगया है।
आज सुबह से ही बाजार की मुख्य सड़कों पर बिना कारण घूम रहे लोगों को पुलिस ने समझाईश देकर घर भेजा। वहीं अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व ने सीएमओ के साथ बाजार में घूमने वालों पर सख्त रुख अपनाया और बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चालान की कार्रवाई की। खास बात है ये की जबसे एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने कार्यभार संभाला है तभी से शहर की प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत बनाने, अतिक्रमण मुक्त करने व क्षेत्र की अन्य समस्याओं को हल करने के लिए लगे हुए हैं। आज एसडीएम ने खुद बाजार में घूमकर बिना मास्क व बेवजह घूमने वालों का चालान काटा।