राहुल अग्रवाल होशंगाबाद। मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों के साथ हुई कॉन्फ्रेंस में अफसरों को चेतावनी दी गई थी कि किसी भी कीमत पर खराब काम नहीं होना चाहिए। यही कारण है कि PWD विभाग सक्रिय हो गया है और सड़क बनने से पूर्व लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर अपनी निगरानी में सड़क का डामरीकरण करवा रहे हैं।
गौरतलब रहें कि पुराना बाबई नाका से लेकर मालाखेडी तिराहे तक डेढ़ किलोमीटर की सड़क का नवीनीकरण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। सड़क निर्माण एजेंसी ठेकेदार के कर्मचारी बेहतर तरीके सहित गुणवत्तापूर्ण मटेरियल का उपयोग कर सड़क का निर्माण करें इसके लिये लोक निर्माण विभाग होशंगाबाद के एसडीओ पीके जैन, उपयंत्री सहित अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में कार्य कराया जा रहा है। यहां लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही मटेरियल की गुणवत्ता का परीक्षण भी मशीनों के माध्यम से किया जा रहा है।