Indore News: थायरॉइड के मरीजों के लिए जरूरी खबर, एबॉट दवा की पैकिंग में हुई गड़बड़ी, तुरंत करें ये काम
Indore News : बाॅट इंडिया लिमिटेड की थायरोनाॅर्म टैबलेट मार्केट में मिलती है जो अलग-अलग एमसीजी में दी जाती है। लेकिन कंपनी के एक दवा के बैच में 25mcg की जगह गलती से 88mcg की टेबलेट भरवा गई।
Indore News : खराब खान पान और लाइफस्टाइल की वजह से इन दिनों सबसे ज्यादा लोगों को थायरॉइड की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें लगातार थायरॉइड को नियंत्रित करने के लिए दवाओं का इस्तेमाल भी करना पड़ता है। इसके लिए एबाॅट इंडिया लिमिटेड की थायरोनाॅर्म टैबलेट मार्केट में मिलती है जो अलग-अलग एमसीजी में दी जाती है। अभी एक जानकारी सामने आई है कि मुंबई की एबाॅट कंपनी ने थायरॉइड के लिए बनी एक टेबलेट के बैच को वापस बुलवाया है।
दरअसल, उस दावा के बैच में 25mcg की जगह गलती से 88mcg की टेबलेट भरवा गई इस वजह से सभी मरीजों को सावधान रखने के साथ ही साथ अपनी दावा को वापस करने की मांग की है। अगर अपने भी थायरॉइड की दवा का इस्तेमाल करते हैं तो अपनी दवा को चेक कर ले। अगर आपकी दवाई में भी ज्यादा डोज वाली दवा आ गई है तो उसे तुरंत मेडिकल पर जाकर बदलवा ले। इसके लिए कंपनी ने भी मध्य प्रदेश और तेलंगाना के कुछ शहर में केमिस्ट्री से कांटेक्ट कर अपनी दवाओं को वापस करने की बात कही है। साथ ही कंपनी ने ग्राहकों से भी आग्रह किया है।
संबंधित खबरें -
इसको लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष डाॅ. संजय लोंढे का कहना है कि थायरॉइड की दवा यदि ज्यादा पॉवर की गलती से कोई ले लेता है तो वह मरीजों की सेहत के लिए हानिकारक होता है। हालांकि एक दो दवा से कोई नुकसान नहीं होता है इसलिए घबराने की बात नहीं है लेकिन ऐसी दवा लेने से पहले डॉ की सलाह लेना चाहिए। उनसे सलाह लेकर ही दवाएं लेनी चाहिए। कंपनियों को इस तरह की गलतियों से बचना चाहिए।