कटनी, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के कटनी (Katni) जिले मैं रहने वाली कलाकार रक्षा सोनी ने सिर्फ 30 सेकेंड के अंदर अपनी एक ऐसी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया है, जिसे सभी लोग देखते रह गए। जी हां रक्षा सोनी ने छोटी सी पेंसिल की नोक पर मात्र 30 सेकेंड के अंदर गणेश जी की इतनी अद्भुत प्रतिमा बनाई जिसको देखकर लोगों का मन खुश हो गया। हर कोई कलाकार रक्षा सोनी की अद्भुत प्रतिमा के प्रदर्शन को देखकर आश्चर्यचकित कर रहा है।इतना ही नहीं उसे सराहना भी दे रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, कटनी जिले के बरही इलाके में रहने वाली रक्षा सोनी एक आर्टिस्ट है। ऐसे में गणेश चतुर्थी के इस खास त्यौहार पर उन्होंने एक छोटी सी पेंसिल पर अद्भुत गणेश जी की प्रतिमा बना दी। इस प्रतिमा की लंबाई 1 सेंटीमीटर है। आपको बता दें रक्षा सोनी कई सालों से अपनी कला का प्रदर्शन करती हुई आ रही है। वह पेंटिंग, स्केचिंग और मिनिएचर वर्क करती है। इसी से ही उन्होंने अपना नाम कमाया है।
भूलकर भी इन 5 खाने की चीजों को नहीं करना चाहिए दोबारा गर्म, सेहत के लिए होगा है इतना खतरनाक
बताया जा रहा है कि रक्षा सोनी खास तौर पर अमूर्तन चित्र कलाकार है। ऐसे में वह आए तो फिर शहरों में जाकर अपनी कला का प्रदर्शन करती है। अभी तक रक्षा सोनी ने दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद जैसे कई बड़े-बड़े शहरों में अपनी पेंटिंग प्रतियोगिता का प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं इसमें उन्होंने गोल्ड मेडल भी हासिल किए हैं।
हालांकि अभी जो वीडियो और फोटो रक्षा सोनी की कला का सामने आया है। वह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।ट्विटर पर इसे सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अब तक कई लोग रक्षा को तारीफ के फूलों में बन चुके हैं। वहीं कई लोग उनकी इस कला की सराहना भी कर रहे हैं। आप भी उनकी इस कला की तस्वीर और वीडियो देखकर आश्चर्यचकित हो जाएंगे।