इस मंदिर में माता को लगाया जाता है मदिरा का भोग, राजा विक्रमादित्य ने शुरू की थी परंपरा

Published on -
ujjain

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) का नाम धार्मिक नगरी में शामिल है। यहां पर देवी देवताओं के कई ऐसे मंदिर विराजित है जिनसे रहस्य जुड़े हुए हैं। बाबा महाकाल को जहां भांग का भोग लगाया जाता है तो वही शहर में विराजित बाबा काल भैरव मदिरा पीते हैं। इन्हीं में से एक मंदिर माता का भी है जिन्हें मदिरा का भोग लगाया जाता है। नवरात्रि में यहां कलेक्टर खुद अपने हाथों से माता को यह भोग अर्पित करते हैं और इसके बाद पूरे शहर में मदिरा की धार चढ़ाई जाती है।

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित चौबीस खंबा माता मंदिर में देवी महामाया और महामाया की मूर्ति स्थापित है। खंभों के एक और देवी महामाया और दूसरी और देवी महालाया विराजमान है। इस मंदिर में 12वीं शताब्दी के एक शिलालेख पर लिखा हुआ है कि उस समय के राजा ने यहां पर नागर और चतुर्वेदी व्यापारियों को लाकर बसाया था। नगर की रक्षा के लिए शहर में 24 खंबे भी लगाए गए थे।

Mandi Bhav: इंदौर में अनाज और सब्जी का सटीक दाम, देखें 26 सितंबर 2022 का मंडी भाव

राजा विक्रमादित्य ने यहां पर दोनों देवियों को मदिरा की धार चढ़ाने की परंपरा की शुरुआत की थी। पुराने जमाने में जागीरदार और जमींदारों के द्वारा यहां पर पूजन अर्चन किया जाता था। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब नगर कलेक्टर मदिरा की धार दोनों माताओं को चढ़ाते हैं।

शारदीय नवरात्रि की महा अष्टमी के दिन यहां पर माता का पूजन अर्चन किया जाएगा। देवी महामाया और महलाया को मदिरा का भोग लगाने के बाद शहर में स्थित लगभग 40 देवी और भैरव मंदिरों में मदिरा का भोग लगाया जाएगा. 24 खंबा से आरंभ होने वाली इस यात्रा का समापन अंकपात मार्ग पर स्थित हांडी फोड़ भैरव पर किया जाएगा.


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News