Indian Railways : पश्चिम रेलवे द्वारा लगातार यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नए-नए प्रयास किया जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी अपने सफ़र के दौरान न करना पड़े। हाल ही में जानकारी सामने आई है कि अब पश्चिम रेलवे द्वारा इंदौर से चलने वाली पांच ट्रेनों में नए साल से थर्ड एसी कोच की सुविधा दी जाने वाली है। अभी ट्रेनों में इसकी सुविधा उपलब्ध नहीं है लेकिन अब यह एक्सप्रेस ट्रेनों में 4 महीने बाद यानी नए साल के जनवरी से दोनों तरफ के लिए उपलब्ध कर दी जाएगी।
पांच ट्रेनों में नए साल से मिलेगी थर्ड एसी कोच की सुविधा
इसकी जानकारी रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा द्वारा दी गई है। बताया गया है कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल की पांच जोड़ी ट्रेनों में स्थाई इकोनामी एसी कोच की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। जिन ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी उन में महू से प्रयागराज तक जाने वाली अंबेडकर एक्सप्रेस ही शामिल है।
इस ट्रेन में 5 जनवरी 2024 से यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस ट्रेन में दो कोच की सुविधा दी जाएगी जबकि कानपुर सेंट्रल से बांद्रा तक जाने वाली कानपुर सेंट्रल बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 10 जनवरी 2024 से थर्ड एसी इकोनामिक के तीन कोच उपलब्ध करवाए जाएंगे। वहीं जबलपुर अजमेर एक्सप्रेस में 10 जनवरी से थर्ड एसी इकोनामिक के दो कोच लगाए जाएंगे।
साथ ही भिंड रतलाम एक्सप्रेस में भी 9 जनवरी से दो कोच की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं बांद्रा टर्मिनस से झांसी के लिए जाने वाली वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस में 9 जनवरी 2024 से थर्ड एसी इकोनामिक श्रेणी में तीन कोच लगाए जाएंगे। इस सुविधा के चलते यात्रियों को काफी ज्यादा लाभ मिल सकेगा। वहीं उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत तो का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट