Indore Metro Project : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में बीती रात मेट्रो के तीन कोच पहुंचें। ऐसे में आज सांसद शंकर लालवानी ने गांधीनगर डिपो पहुंच कोच का विधि विधान के साथ पूजन किया। उसके बाद सुबह इन सभी कोचों को विशाल ट्राले की मदद से पटरी पर उतारा गया। 7 दिन पहले कोच गुजरात के सांवली से निकले थे। करीब 800 किलोमीटर की दूरी तय कर उन्हें इंदौर लाया गया।
इंदौर में मेट्रो का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। जल्द ही मेट्रो का ट्रायल रन शुरू किया जाएगा। मेट्रो के कोच आने के बाद ट्रायल रन सितंबर में करने की कयावद चल रही है। ऐसे में स्टेशन डिपो और पटरी बिछाने के लिए काम करने वाले लोगों की संख्या बढ़ा दी गई है।
14 सितंबर को Indore Metro का ट्रायल रन संभावित
मैट्रो के एमडी मनीष सिंह और सरकार का दावा है कि सितंबर माह में ट्रायल कर मेट्रो ट्रेन शुरू कर दी जाएगी। इसका ट्रायल और लोकार्पण भी किया जाएगा। 14 सितंबर को मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन संभावित बताया जा रहा है। बता दे, गांधी नगर से टीसीएस चौराहे तक ट्रायल रन किया जाना है। इस रूट पर करीब 5 स्टेशन बनाए गए है। सभी का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट