Indore : बस संचालकों की त्योहारी सीजन में मनमानी, इस रूट का किराया किया दोगुना

Published on -
bus operators, indore

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। त्योहारों का सीजन (Festival Season) शुरू हो चुका है। ऐसे में बस संचालक (Bus operators) लगातार अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इन बस संचालकों की मनमानी यात्रियों पर भारी पड़ रही है। दरअसल, त्योहारों के सीजन में यात्री दूर-दूर से अपने घर आते हैं। ऐसे में उन्हें बसों के लिए पहले से ही टिकट बुक करवाना पड़ती है। क्योंकि त्योहारों के सीजन में सभी बसें फुल चलती है। लेकिन अब उन्हीं बसों की टिकट के किराए को बढ़ाया जा रहा है।

दरअसल, ऑल इंडिया परमिट पर बस से संचालित करने वाले ऑपरेटरों ने महाराष्ट्र से आने वाली बसों के किराए को दोगुना कर दिया है। जी हां पुणे से इंदौर आने वाली बस का पहले किराया 1500 रुपए था। लेकिन अभी त्योहारी सीजन को देखते हुए 22 अक्टूबर के दिन के लिए इस किराए को बढ़ा दिया गया है। बताया जा रहा है कि 22 अक्टूबर के दिन यह किराया 5000 रुपए रहेगा। दरअसल जैसे-जैसे दीपावली करीब आ रही है वैसे-वैसे बस संचालक अपनी बसों के किराए को बढ़ा रहे हैं। त्योहारों के सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है।

Sarkari Naukri : एमपी विधानसभा में इतने पदों पर निकाली भर्ती, ये हैं आवेदन की आखिरी तारीख

ऐसे में उन को देखते हुए इंदौर से खाली बस महाराष्ट्र भेज देते हैं। क्योंकि इंदौर में काफी लोग पढ़ाई करते हैं, बिजनेस या नौकरी करते हैं। वह लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में महाराष्ट्र से इंदौर आने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। लेकिन इंदौर से वहां जाने वालों की संख्या कम है। इसलिए खाली बसों को वहां भेज दिया जाता है। जिसकी वजह से किराए को भी बढ़ा दिया जाता है। हर साल ऐसा ही किया जाता है। लेकिन कोई भी रोक पर अब तक नहीं लगाई गई है, जिस वजह से यात्रियों को काफी ज्यादा किराया चुका कर जाना पड़ता है। क्योंकि उनके पास और दूसरा कोई साधन ही नहीं होता।

गौरतलब है कि ऑल इंडिया बसों के संचालक द्वारा हर त्योहार में किराया बढ़ा दिया जाता है। दरअसल इन सभी बस संचालकों के पास ऑल इंडिया परमिट रहता है। ऐसे में किराया तय करने का अधिकार आरटीओ के पास नहीं होता। यह खुद ही तय करते हैं। बताया गया है कि पहले कलेक्टर द्वारा एक जरूरी आदेश निकाला गया था। जिसमें इन बस संचालकों से कहा गया था कि आम दिनों में वह बस के किराए में 50% तक की वृद्धि कर सकते हैं। लेकिन अब यात्रियों से कहीं ज्यादा गुना किराया वसूल रहे हैं बस संचालक। जानकारी के मुताबिक, 22 अक्टूबर को मुंबई से वोल्वो बस से इंदौर आने का किराया 5000 रुपए कर दिया गया है। वहीं नॉन एसी स्लीपर से आने वाले यात्रियों के लिए यह किराया 2300 रहेगा। आम दिनों में यह किराया 1500-800 रुपए रहता है। ऐसे में यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News