Indore News : मध्य प्रदेश का इंदौर शहर स्वच्छता के साथ-साथ धीरे-धीरे हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहा है। इंदौर नवाचार से लेकर कई सारी चीजों के लिए सबसे आगे बढ़ चुका है देश ही नहीं दुनिया भर में इंदौर की पहचान बन चुकी है। अब तक इंदौर को फूड हब और मेडिकल हब के नाम से जाना जाता है। लेकिन अब धीरे-धीरे फार्मासिस्ट का भी हब इंदौर कहलाया जाने वाला है। जी हां, इंदौर मध्य भारत में फार्मासिस्ट फैक्ट्री बन चुका है। शहर में 150 से ज्यादा फार्मा फैक्ट्री है। यह मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
युवा भी ले रहे हैं इस फिल्ड में इंट्रेस्ट
खास बात ये है कि शहर में 30 ऐसे कॉलेज है जो लगातार फार्मसिस्ट तैयार कर रहे हैं। वहीं युवाओं में भी इसको लेकर जोश देखने को मिल रहा है। वह भी दूर-दूर से इंदौर में इसकी पढ़ाई करने के लिए आना पसंद कर रहे हैं। इस फिल्ड में बेरोजगारों को भी रोजगार मिल जाता है। इसी वजह से इंदौर एक अलग पहचान फार्मासिस्ट में भी बना चुका हैं। जहां एक तरफ दूसरी दवा कंपनियां हिमाचल की ओर रुख कर रही है वहीं फार्मासिस्ट की फिल्ड में ये अपना कदम बढ़ाने में सफल हो रही है।
आयुर्वेद की इंदौर में है 200 फैक्ट्री
जैसा कि आप सभी को पता है कोरोना के बाद फार्मा इंडस्ट्री में काफी ज्यादा बदलाव हुआ है। लोग सतर्क रखने लाए हैं। हालांकि फिर भी कई नई दवाओं की मांग भी लगाता बढ़ती जा रही है। क्योंकि बीमारियां भी नई-नई आने लगी है। ऐसे में फार्मा इंडस्ट्री में भी लगातार टर्नओवर बढ़ता जा रहा है।
बड़ी बात ये है कि एलोपेथी के अलावा आयुर्वेदि के भी 200 से ज्यादा फैक्ट्री इंदौर में है। ये सिर्फ इंदौर के लिए ही नहीं इनमें बनाई जाने वाली दवा और आयुर्वेदिक सामान विदेशों तक निर्यात किए जाते हैं। क्योंकि कोरोना के बाद लोग अब आयुर्वेद की ओर भी आगे बढ़ रहे हैं। सरकार भी इसको बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है।