बदहाल सड़कों से बिगड़ रहा है इंदौर का कारोबार, उद्योगपति कैंसिल कर रहे हैं सौदे

Published on -
indore

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर शहर (Indore) जहां स्वच्छता में अव्वल आ रहा है वहीं औद्योगिक क्षेत्र सालों से मौलिक सुविधाओं के लिए परेशानी झेल रहा है। इतना ही नहीं औद्योगिक क्षेत्र विकसित तो कर लिया गया है लेकिन उसके बाद भी अब तक वहां की सड़कों को सुधारा नहीं जा रहा है जिसकी वजह से कारोबारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। क्योंकि औद्योगिक क्षेत्र विकसित तो कर लिया गया लेकिन अभी तक यहां सड़कों के साथ सामान्य सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है।

लाखों कर्मचारियों को मिलेंगे 2 दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ते में वृद्धि जल्द, बोनस का भी लाभ, सैलरी में आएगा बंपर उछाल

जिस वजह से बाहर से आने वाले उद्योगपति सौदे रद्द कर रहे हैं। ऐसे में कारोबारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसके लिए कारोबारी कई शासकीय विभाग और जिम्मेदारों के पास गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है जिसकी वजह से उद्योगपति सौदा ठुकरा देते हैं और वापस से लौट जाते हैं। इतना ही नहीं वह बगैर आर्डर देख कर लौट जाते हैं।

indore

जानकार के मुताबिक, सावेर क्षेत्र में कुमेड़ी से लेकर भांग्या और जाख्या क्षेत्र में चल रहे तमाम उद्योग इसी तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। कुमेड़ी, भांग्या और जाख्या में करीब 4 से ज्यादा उद्योगिक क्षेत्र हैं। वहीं यहां कॉमेडी में इंदौर का जाना माना नमकीन ब्रांड भी यहां स्थित है। कम से कम 60 औद्योगिक इकाइयां यहां चलाई जा रही है। वहीँ एजिस इंडस्ट्रियल पार्क का उद्घाटन खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने हाथों से किया था। यहां की कुछ इकाइयां उत्पादों को निर्यात भी कर रही है। ऐसे में उसके भी आर्डर टल रहे हैं। इतना ही नहीं विदेशी उद्योगपति रास्ता देख इतने नाराज हुए कि आर्डर दिए बगैर चले गए।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News