Indore Cleanest City : देशभर का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर स्मार्ट सिटी के नाम से जाना जाता है। इंदौर को स्मार्ट सिटी और सबसे स्वच्छ शहर की श्रेणी में गिना जाता है। लगातार हर चीज में अव्वल आने के लिए नगर निगम काफी ज्यादा प्रयास करता है। नए-नए इनिशिएटिव भी शहर के लिए उठाए जाते हैं। जिसकी वजह से हर बार शहर की तारीफें होती है। अब शहर को नई पहचान दिलवाने के लिए हरियाली बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।
हरियाली से होगी Indore की पहचान
जी हां हरियाली के मामले में वैसे तो इंदौर शहर दूसरे शहरों को मात देता है, लेकिन अब इंदौर को पूरी तरह से ग्रीन बनाने के लिए नगर निगम ने एक प्लान बनाकर तैयार किया है जिसके तहत टेंडर जारी किए गए हैं। यह टेंडर स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा जारी किए गए हैं। ऐसे में जिस भी कंपनी को ग्रीन इंदौर के लिए जिम्मेदारी दी जाएगी।
जिस कंपनी को ये जिम्मेदारी मिलेगी उसे सबसे पहले पेड़ों की गिनती करके उसे पर जियो टैगिंग करना होगी। 5 सालों के अंदर शहर में इतनी हरियाली बढ़ानी होगी कि शहर हरियाली के नाम से ही पहचाना जा सके। वहीं नियमित अंतराल पर पेड़ों की जनगणना की जाएगी। इससे ये पता किया जा सकेगा कि पेड़ों की अवैध कटाई तो नहीं हो रही है। आईएससीडीएल और इंदौर नगर निगम के समन्वय और निगरानी में कंपनी काम करेगी।
इसको लेकर कहा जा रहा है कि लगातार पेड़ों की जनगणना की जाएगी। शहर के खुले हिस्सों में वृक्षारोपण किया जा सकेगा। साथ ही इंदौर में स्मार्ट सिटी फारेस्ट भी बना कर तैयार किया जाने वाला है जिसको विकसित किया जा सकेगा। गौरतलब है कि पहले भी पेड़ों की गणना की जा चुकी हैं। दरअसल, शहर के मास्टर प्लान में हरियाली का सिर्फ 15 ही प्रतिशत मौजूद है। वहीं शहर में 10 प्रतिशत से भी कम हरियाली है ज्यादातर ग्रीन बेल्ट वाले हिस्से में अवैध बसाहट हो चुकी है।