इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर (Indore) में घूमने के लिए ऐसी कई सारी ऐतिहासिक धरोहर, गगनचुंबी इमारतें, ब्रांच से सजे बाजार, मल्टीप्लेक्स, एडवेंचर और फाइव स्टार होटल है जिनका आनंद लेने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इतना ही नहीं शहर के आसपास ऐसी कई सारी जगह है जहां लोग प्रकृति का लुफ्त उठाने के लिए भी जाते हैं। खास कर बारिश के मौसम में यहां लोगों का काफी तांता देखने को मिलता है।
आज हम आपको इंदौर के समीप एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो प्रकृति से भरपूर होने के साथ-साथ गंगा सी धार में शिव बसे है। यहां शिव के दर्शन दर्शन करने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। यहां प्राकृतिक और अध्यात्म के साथ एडवेंचर का भी आनंद लिया जा सकता हैं। इतना ही नहीं यहां प्रकृति अपना सौंदर्य लुटाने पर आमादा है। हम बात कर रहे हैं इंदौर के धार के समीप स्थित ‘गंगा महादेव’ की जो शहर की आपाधापी से दूर सुकून देने वाली जगह है। ऐसी जगहों की तलाश लोगों को इस मौसम में काफी ज्यादा रहती हैं।
Indore : गंगा महादेव –
जानकारी के मुताबिक, इंदौर शहर से धार और वहां से अहमदाबाद मार्ग पर एक गांव पड़ता है। जहां यह सौंदर्य से भरपूर गंगा महादेव है। आपको बता दें ये इंदौर से करीब 80 किलोमीटर दूर है। यहां आप आसानी से जा सकते हैं यहां दूर-दूर से लोग प्रकृति का लुफ्त उठाने के साथ महादेव के दर्शन करने के लिए आते हैं। ये जगह सौन्दर्य के साथ-साथ भक्ति और किवदंतियों के लिए भी जान जाता है।
बताया गया है कि यहां पांडव 12 साल के वनवास पर आए थे। ऐसे में उन्होंने ही यहां शिवलिंग स्थापित किया था। यहां पांडव एक गुफा में रहते थे जो अभी भी बनी हुई है। इतना ही नहीं ये भी कहा जाता है कि यहां जो खाई है वो शिव के क्रोध से बनी थी। उसके बाद भी भगवान यहां बसे। हालांकि कथा जो भी हो यहां की सुंदरता और शिव कृपा के साथ गंगा की निर्मल धारा देखने को मिलती है। यहां सालों से झरना गिर रहा है। बारिश के मौसम में यहां का नजारा देखने लायक होता है।
आपको बता दे, गंगा महादेव तक आने का मार्ग बेहद सुहाना है। यहां आपको हर जगह प्रकृति देखने को मिलेगी। वहीं यहाँ आने के बाद आपका मन गदगद हो जाएगा। क्योंकि यहां की गुफा भी बेहद सुन्दर है। करीब 25-30 सीढ़ी नीचे उतरकर इस गुफा तक जा सकते हैं। खास बात ये है कि आपको झरने के पीछे से होते हुए गुफा में जाना होगा। ऐसे में ये नजारा और भी खूबसूरत लगता है।