पिकनिक मनाने जा रही बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, कई बच्चे घायल, मौके पर पहुंचीं पुलिस फोर्स

Published on -

Indore News : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के नव आदर्श विद्यालय निकेतन स्कूल की बच्चों से भरी बस महू में पलट गई जिसके चलते बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में कई बच्चें घयल हुए हैं। बताया जा रहा है कि नव आदर्श विद्यालय निकेतन के बच्चे बस से महू मंडलेश्वर में पिकनिक मनाने के लिए जा रहे थे। लेकिन ड्राइवर की मनमानी और तेज स्पीड की वजह से ये हादसा हुआ है।

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, हादसा जामघाट से 2 किलोमीटर दूर इंदौर महेश्वरी मार्ग पर हुआ है। 25 विद्यार्थी इस हादसे में घायल हुए हैं जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से 3 बच्चों की हालत काफी ज्यादा ख़राब है। उन्हें इंदौर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। ये हादसा सुबह सुबह 11:00 बजे के बाद का है। स्कूल की करीब 6 बसे बच्चों को लेकर निकली थी। जिसमें से एक बस पलटी खा गई। इस हादसे की सुचना मिलते ही मंडलेश्वर थाना क्की पुलिस मौके पर पहुंचीं। साथ ही एसडीओपी मौके पर पहुंचे। फिलहाल हादसे का कारण सामने नहीं आ पाया है।

पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट चुकी हैं। लेकिन पुलिस का कहना है कि इलाज करने पहुंचे एक छात्रा ने बस ड्राइवर की गलती बताते हुए ड्राइवर का बस का तेज चलाना बताया है। बच्चों का कहना है की ड्राइवर बस अधिक स्पीड में चला रहा था। उसे बार बार रोका भी गया लेकिन वह अपनी मनमानी कर रहा था उसने किसी की भी नहीं सुनी जिसकी वजह से ये नतीजा सामने आया। तेज स्पीड की वजह से बच्चों से भरी बस एकदम से रोड पर अचानक मोड आने की वजह से अनियंत्रित हो गई और पलट गई। इस दौरान बच्चों की खुशी चीख पुकार में बदल गई।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News