मध्य भारत का सबसे बड़ा ‘INIFD इंदौर टाइम्स फैशन वीक’ का आगाज़

Lalita Ahirwar
Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। आज से शुरू होने जा रहे मध्य भारत के सबसे बड़े फैशन वीक ‘आईएनआईएफडी इंदौर टाइम्स फैशन वीक’ के लिए मुंबई से सभी प्रोफेशनल मॉडल्स मंगलवार को इंदौर पहुंच गई। सभी मॉडल्स ने इंदौर की स्वच्छता की जमकर तारीफ की है। कोरोना के बाद होने जा रहे हैं इतने बड़े फैशन वीक के लिए सभी मॉडल्स बेहद उत्साहित भी है।

ये भी पढ़ें- UPSESSB TGT Result 2021 : सरकार ने जारी किया रिजल्ट, मिलेंगे 12610 नए टीचर, अभी करें चेक

इंदौर के होटल ग्रैंड शेरेटन में फैशन वीक बुधवार से शुरू होगा। इसके पहले मीडिया से बात करते हुए सभी मॉडल्स ने इंदौर की जमकर तारीफ की और कहा कि स्वच्छता के मामले में अव्वल रहने वाले इंदौर में होने जा रहे मध्य भारत के सबसे बड़े फैशन वीक के लिए हम बेहद उत्साहित हैं। कोरोना काल के बाद ये बड़ा फैशन वीक है। मॉडल्स कैंडिस पिंटो, मानसी मोघे, मधु स्नेहा उपाध्याय, दीप्ति गुजराल, रेहा सुखेजा, आवृति चौधरी, श्रेया शंकर, दिविता राय, नेहा जायसवाल, जोया मिर्जा, गुरलीन और श्वेता डोली ने बात करते हुए बताया कि शो के पहले दिन के लिए आईएनआईएफडी के स्टूडेंट्स ने भी जमकर मेहनत की है। उनके आउटफिट्स को पहनकर रैम्प पर उतरने के लिए हम बेहद उत्साहित हैं। आईएनआईएफडी के डायरेक्टर पुनीत सुरेखा और प्रमोद लोखंडे ने बताया कि ‘मोयरा सरिया प्रेजेंट्स आईएनआईएफडी इंदौर टाइम्स फैशन वीक’ के पहले दिन कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया जाएगा।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News