Indore news: इंदौर एयरपोर्ट पर चोरी हुई यात्री की शराब की बॉटल, पुलिस में मामला किया दर्ज, पढ़े खबर

Indore news: इंदौर से एक विचित्र मामला सामने आया है। दरअसल इंदौर एयरपोर्ट पर UAE से आए एक यात्री की शराब की चोरी हो गई है। जिसके बाद उसने इसको लेकर पुलिस में शिकायत की है व मामला दर्ज कराया है।आप जानकर अचंभित होंगे मगर पुलिस ने भी शराब चोरी का केस भी दर्ज कर लिया है।

Rishabh Namdev
Published on -

Indore news: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। अब इस मामले को लेकर शहर के लोगों के बीच चर्चा हो रही है। दरअसल मामला चोरी का है लेकिन यह चोरी न तो किसी जेवर की हुई है न ही पैसों की दरअसल यह चोरी शराब की हुई है। जानकारी के अनुसार UAE से इंदौर आए एक यात्री का कहना है एयरपोर्ट पर उसकी शराब चोरी हो गई है। यात्री का कहना है की एयरपोर्ट पर उसने सामान चेक करने के लिए दिया था जब उसकी तो दो बॉटल शराब गायब हो गई है।

पुलिस ने दर्ज किया केस:

वहीं इस मामले में एरोड्रम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि यात्री का नाम जगदीश मनसुखानी है जिसने पुलिस में शराब की दो बॉटल की चोरी का केस दर्ज कराया है। दरअसल वह इंदौर के साकेत नगर का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार वह 3 फरवरी को शारजहां (यूएई) से इंदौर एरपोर्ट पहुंचा था।

जिस दौरान फ्लाइट से उतरने के बाद उसके बैग की एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन व कस्टम चेंकिग की गई। लेकिन चेंकिग के बाद जब उसे बैग लौटाया गया तो उसमे दो बॉटल शराब नहीं थी। वहीं इस मामले में पुलिस ने एयरपोर्ट ऑथॉरिटी से सीसीटीवी फुटेज भी मांगे हैं।

घर पर बैग खोलने के बाद हुआ खुलासा :

दरअसल मामले में सामने आया है की यात्री जगदीश ने अपना बैग घर पर चेक किया था। उसके बाद उसे इसकी जानकारी हुई। जब उसने देखा की बैग में शराब नहीं है तो उसने एयरपोर्ट ऑथॉरिटी से भी इस बारे में बात की। जिसके बाद इस मामले में एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ने कैमरे चेक किए। जिसमे एक अज्ञात व्यक्ति बैग से शराब की चोरी करते हुए दिखाई दिया है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News