CM/MLA Salary Hike : कर्नाटक के बाद अब हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुख्खू सरकार ने मंत्रियों और विधायकों के वेतन भत्तों में भारी इजाफा किया है।हिमाचल सरकार ने मंत्रियों विधायकों के वेतन में 26% की वृद्धि की है, इसके अलावा पूर्व विधायकों की पेंशन में भी बढ़ाई गई है।हालांकि, सरकार ने मंत्री-विधायकों का बिजली-पानी और टेलीफोन भत्ता बंद कर दिया है।
9 साल बाद विधायक मंत्रियों, स्पीकर डिप्टी स्पीकर और सीएम की सैलरी में बढ़ोतरी के लिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन संशोधन विधेयक पेश किया गया, जिसे पक्ष और विपक्ष ने बिना विरोध के पारित कर दिया।इसके साथ ही अब प्रदेश में हर पांच साल बाद विधायकों की सैलरी बढ़ेगी और संशोधन विधेयक में इसका प्रावधान भी किया गया है।

जानिए मंत्री विधायकों की कितनी बढ़ी सैलरी
- मुख्यमंत्री वेतन-भत्ते को अब 3.50 लाख मासि, विधानसभा अध्यक्ष को 3.45 लाख मासिक, कैबिनेट मंत्री वेतन-भत्ते को 3.45 लाख मासिक, विधानसभा उपाध्यक्ष वेतन-भत्ते को 3.40 लाख मासिक और विधायक को 2.80 लाख मासिक मिलेगा।
- विधायकों की बेसिक सैलरी 55,000 से बढ़ाकर 70,000 प्रति माह कर दी गई है। दैनिक भत्ते को 1800 से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिदिन, निर्वाचन क्षेत्र भत्ते को 90,000 से बढ़ाकर 1.20 लाख , कार्यालय भत्ता 30,000 रुपये से बढ़ाकर 90,000 रुपये प्रतिमाह किया गया है।मुफ्त यात्रा सीमा को बढ़ाकर 2.50 लाख और यात्रा अग्रिम भुगदान 25,000 से 50 हजार रुपये किया गया।
- विधानसभा अध्यक्ष का वेतन प्रति माह 80,000 से 95000 हजार रुपये, 5000 रुपये प्रति माह प्रतिपूरक भत्ता ,सत्कार भत्ता 95000 से बढ़ाकर 1.50 लाख रुपये किया गया।
- डिप्टी स्पीकर का वेतन 75,000 से बढ़ाकर 92,000 रुपये ,सत्कार भत्ता 95 हजार से 1.25 लाख रुपये और 5 हजार रुपये प्रति माह प्रतिपूरक भत्ता मिलेगा।
- पूर्व विधायकों को अब पेंशन 80 से 90 हजार की जगह 1 लाख से 1.10 लाख रुपये तक मिलेगी।
- सीएम की सैलरी 95,000 रुपये से बढ़ाकर 1.15 लाख रुपये मासिक की गई है।मुख्यमंत्री सत्कार भत्ता 1,50,000,कैबिनेट मंत्री को 1,50,000 रुपये ,विधानसभा अध्यक्ष 1,50,000, विधानसभा उपाध्यक्ष को 1,50,000 रुपये सत्कार भत्ता देंगे।
- कैबिनेट मंत्री के वेतन को 80,000 रुपये से बढ़ाकर 95,000 रुपये ,सत्कार भत्ते को 95,000 से बढ़ाकर 1.50 लाख रुपये , यात्रा अग्रिम भत्ता 25,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपये किया गया है।
- पूर्व विधायकों को बेसिक पेंशन 36000 हजार को बढ़ाकर 50000 कर दिया है। अभी तक पूर्व विधायक को 93240 रुपये मासिक पेंशन मिलती थी, अब 129500 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त होगी।
अब हर पांच साल में बढ़ेंगे मंत्रियों, विधायकों के वेतन-भत्ते
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्रियों और विधायकों के वेतन व भत्ते हर पांच वर्ष के बाद बढ़ाए जाएंगे। यह व्यवस्था वर्ष 2030 से लागू होगी। इसके लिए विधेयक में संशोधन किया गया है।इस साल विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन, भत्ते व पेंशन में वृद्धि से 20 से 22 करोड़ रुपए, विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के वेतन-भत्तों में वृद्धि के कारण 35 लाख रुपए और मुख्यमंत्री व मंत्रियों के वेतन व भत्तों में बढ़ोतरी के कारण दो करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।